Speaking with Ramiz Raja in a YouTube video, Chopra opined that Dhoni’s prolonged absence from the sport means that he may have decided to bid adieu to his career. “Dhoni has not told anyone anything yet. He hasn’t called it a day and might play in the IPL. But I feel he played his last game (for India) in the 2019 World Cup. He hasn’t been dropped, he hasn’t made himself available and mostly won’t play for India again,” Chopra said.
एमएस धोनी के संन्यास और भविष्य पर इन दिनों हर कोई अपनी राय देते फिर रहे हैं. क्रिकेट में अगर कोई टॉपिक न मिला तो बस धोनी के रिटायरमेंट पर उठा लो. और अपना ज्ञान देने लग जाओ. कई दिग्गज क्रिकेटर हैं जो धोनी को संन्यास दिलवा चुके हैं. जबकि कुछ पूर्व खिलाड़ी अभी भी चाहते हैं कि धोनी टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. हर किसी का अपना मत है और धोनी क्या करेंगे? ये कोई नहीं जानता है. पिछले दिनों आकाश चोपड़ा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर धोनी के संन्यास को लेकर बड़ी बात कही. आकाश चोपड़ा का मानना है कि धोनी अपना अंतिम मैच खेल चुके हैं. अब वो सिर्फ संन्यास का ऐलान करेंगे. रमीज राजा से यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि क्रिकेट से धोनी की लंबे समय तक अनुपस्थिति का मतलब कि उन्होंने अपने करियर का फैसला ले लिया है.
#AakashChopra #MSDhoni #WorldCup